निर्धारित तिथि पर ही आयोजित होगी पुलिस विभाग की बी-1 परीक्षा, व्हाट्सएप पर वायरल हो रहा गलत संदेश

Khabron wala

हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग की पदोन्नति परीक्षा बी-1 (ऑनलाइन) निर्धारित तिथि पर 9 नवम्बर को ही आयोजित होगी। पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया है कि व्हाट्सएप पर वायरल हो रहा बी-1 परीक्षा स्थगन का संदेश पूरी तरह से गलत है। साथ ही बी-1 परीक्षा को लेकर गलत जानकारी व्हाट्सएप पर जारी करने वालों के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। सामने आया है कि व्हाट्सएप पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के मंडी दौरे के चलते बी-1 परीक्षा स्थगित करने का उल्लेख किया गया है, ऐसे में पुलिस विभाग ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है और स्पष्ट किया है कि बी-1 परीक्षा निर्धारित तिथि पर ही होगी। पुलिस विभाग के अनुसार गलत संदेश को आगे न भेजें। सही जानकारी के लिए केवल आधिकारिक स्त्रोतों पर ही भरोसा करें। भ्रम फैलाने वाले संदेशों को तुरंत रोकें और जागरूक रहें।

गौर हो कि बीते 26 अक्तूबर को यह परीक्षा तकनीकी कारणों से स्थगित करनी पड़ी थी, ऐसे में प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने परीक्षा के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य इलैक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड को पुख्ता बंदोबस्त करने को कहा है, साथ ही परीक्षा को पूरी पारदर्शिता और दक्षता के साथ आयोजित करने के लिए संबंधित सभी अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। अंतिम ऑनलाइन बी-1 परीक्षा 2 शिफ्टों में आयोजित होगी। सुबह की शिफ्ट प्रात: 10 से दोपहर 1 बजे तक तथा शाम की शिफ्ट दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी।

8 वर्ष बाद हो रही परीक्षा

You may also likePosts

पुलिस विभाग की बी-1 परीक्षा 8 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद हो रही है। इसके लिए प्रदेश भर से लगभग साढ़े 4 हजार से अधिक कर्मियों ने आवेदन किया है और परीक्षा के माध्यम से 877 अभ्यर्थियों को पदोन्नति दी जानी है। बी-1 परीक्षा पुलिस विभाग में कांस्टेबलों को हैड कांस्टेबल पद पर पदोन्नति देने के लिए आयोजित की जाती

है।

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!