पुलिस विभाग की बी-1 परीक्षा तकनीकी कारणों से रद्द, जल्द घाेषित हाेगी नई तिथि

Khabron wala 

हिमाचल पुलिस विभाग की बी-1 परीक्षा तकनीकी कारणों से रद्द कर दी गई है। सूचना के अनुसार रविवार को ऑनलाइन परीक्षा के दौरान सर्वर फेल होने से कम्प्यूटर हैंग हो गए और अभ्यर्थी टैस्ट सबमिट नहीं कर पाए, ऐसे में पुलिस मुख्यालय की तरफ से परीक्षा के दौरान तकनीकी कारणों से व्यवधान उत्पन्न होने के चलते निष्पक्षता एवं पारदर्शिता बनाए रखने के दृष्टिगत परीक्षा प्रक्रिया को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया।

 

पुलिस मुख्यालय के अनुसार परीक्षा की नई तिथि तकनीकी समस्याओं के समाधान पश्चात शीघ्र घोषित कर दी जाएगी। वहीं परीक्षा रद्द होने के चलते अभ्यर्थियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पुलिस कांस्टेबल से हैड कांस्टेबल पदोन्नति के प्रदेश भर में बी-1 टैस्ट के लिए 14 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे। शैड्यूल के अनुसार सुचारू, पारदर्शी एवं निष्पक्ष संचालन के लिए परीक्षा 2 चरणों प्रात:कालीन और सायंकालीन चरण में आयोजित की जानी थी।

सुबह के सत्र में 2696 और शाम के सत्र में 1765 (कुल 4461) परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी। परीक्षा आयोजित करने का जिम्मा हिमाचल प्रदेश राज्य इलैक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड को सौंपा गया था और पुलिस मुख्यालय की ओर से संबंधित जिला पुलिस अधीक्षकों को परीक्षा प्रभारी बनाया गया था। हालांकि परीक्षा सर्वर फेल होने से यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई।

8 वर्ष बाद ली जा रही परीक्षा

कांस्टेबल से हैड कांस्टेबल पदोन्नति के लिए करीब 8 वर्ष के लंबे अंतराल बाद बी-1 परीक्षा आयोजित की जा रही है। इस टैस्ट में उत्तीर्ण होने वाले जवानों में से ही 877 हैड कांस्टेबल के पद भरे जाने प्रस्तावित हैं। पहले बीते 21 सितम्बर को बी-1 की परीक्षा आयोजित की जानी थी, लेकिन प्रदेश में भारी बारिश के चलते इसे 26 अक्तूबर को आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया था।

पुलिस विभाग ने जताया खेद

हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग द्वारा प्रतिभागी अभ्यार्थियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है, साथ ही अभ्यर्थियों से अनुरोध किया गया है कि वह अपने संबंधित जिला पुलिस कार्यालयों तथा हिमाचल प्रदेश पुलिस के आधिकारिक संचार माध्यमों से अद्यतन सूचनाएं प्राप्त करते रहें। साथ ही विभाग ने दोहराया है कि सभी विभागीय एवं पदोन्नति परीक्षाएं पूर्णत: निष्पक्ष, पारदर्शी एवं योग्यता आधारित ढंग से आयोजित की जाएंगी।

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!