Khabron wala
पुलिस थाना कालाआम्ब में एक मामला दर्ज किया गया है जिसमें Himachal पैकर्स Company काला अम्ब में बाजू कटने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। मृतक की पहचान अशोक कुमार निवासी गांव व डा0 न्योली बासा त0 सरीला जिला हमीरपुर उ0प्र0 के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि उनकी मृत्यु कम्पनी की लापरवाही के कारण हुई है। अभियोग की तफ्तीश अमल मे लाई जा रही है।
*पुलिस थाना पुरवाल में जुआ अधिनियम में अभियोग दर्ज*
पुलिस थाना पुरुवाला में एक मामला दर्ज किया गया है जिसमें एक व्यक्ति को सट्टा लगाने के आरोप में पकड़ा किया गया है। आरोपी की पहचान मो0 तसलीम निवासी वार्ड न0 18 पुरनपुर मोहल्ला गणेशगंज , पीलीभीत पुरनपुर उतर प्रदेश के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से एक पर्ची/पेज, एक पैन, और 790 रुपये बरामद किए गए हैं। अभियोग का अन्वेषण अमल में लाया जा रहा है।











