कोरोना जैसे भयंकर वैश्विक महामारी के चलते देशव्यापी लॉकडाउन है। ऐसी परिस्थितियों में इस समय घर के बाहर सफाई कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग कर्मी, पुलिस प्रशासन व अन्य सेवा में जुटे हुए हैं। वे लगातार घंटों सेवाएं देने के लिए तैयार हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉक डाउन के बीच सफाई कर्मचारी, स्वास्थ्य कर्मी व अन्य लगातार अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं। असल में पुलिस के लोग ही सच्चे कोरोना योद्धा है। आज जहां हम सब अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए घरों में कैद होकर रह गए हैं।
पुलिस अधिकारियों , कर्मचारियों व होम गार्ड के जवानो को करोना योद्धा का के तोर पर सम्मानित किया स्थानीय लोगो ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से लडऩे के लिए देश व प्रदेश में लगाए गए लाकडाउन में एक ओर जहां पुलिस विभाग दिन-रात सडकोंं पर नाके लगाकर लोगों को कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए जागरुक कर रहा है, वहीं अपराधिक गतिविधियों पर भी अंकुश लगाए हुए हैं जोकि अपने आप में एक सराहनीय कार्य है।
थाना प्रभारी संजय शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम अपनी पूरी ईमानदारी व निष्ठा से कार्य कर रही है, क्योंकि यह पुलिस टीम एक कोरोना योद्धा के रूप में एकजुट होकर कार्य कर रही है और इस टीम का कार्य बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकारों ने इस कोरोना वायरस महामारी से लडऩे के लिए ठोस कदम उठाए हैं , क्योंकि कोरोना वायरस महामारी पूरे विश्व के लिए चुनौती बनी हुई और हमारे देश में आई इस चुनौती से हमें बड़ी बहादुरी व निस्वार्थ तथा सावधानी से निपटाना होगा
इस अवसर पर एस एच ओ संजय शर्मा , एडिशनल एसएचओ राजेश पाल , एएसआई रामलाल , एएसआई ज्ञानप्रकाश एएसआई प्रकाश चंद , एमएचसी राजेश कुमार , हेड कांस्टेबल अरुण कुमार , कॉन्स्टेबल रविंद्र कुमार , कॉस्टेबल जागर , एच एच सी धर्म सिंह आदि पुलिस कर्मचारियों व होम गार्ड के जवानो को फूल माला पहनाकर वह फूल छिड़क कर सम्मानित किया गया इसके अलावा पुलिस कर्मचारियों को पेस्ट्री तथा कोल्ड ड्रिंक भी दी गई | वही पुलिस अधिकारियो को शाल भी भेट की गयी |