( जसवीर सिंह हंस ) गत रात कोलर में रीना पुत्री दर्शन जिसकी शादी रामपुर भारापुर निवासी तपेंदर के साथ हुई थी को उसके मायके वालो ने पीट पीट कर मार डाला | जिसके बाद घरवालो ने आनन-फानन में लाश का अंतिम संस्कार कर दिया गया। रोंगटे खड़े कर देने वाली बात यह है कि मृतक रीना के अपने ही इस गुनाह में शामिल थे। मृतक रीना की हत्या करने के बाद शव को जला दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार घरवालो को शक था कि महिला किसी अन्य धर्म के व्यक्ति के साथ चली गयी थी व मृतक रीना के पास की एक बेटी भी है जिसकी उम्र लगभग 6 साल है जो इस समय अपने पिता के साथ रह रही है |
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रीना के पति तपेंदर निवासी रामपुर भारापुर ने 13-6-18 को माजरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी पत्नी रीना कई दिनों से लापता है | परन्तु कुछ दिन बाद दिनांक 22 जून 2018 को रीना अपने वकील आसिफ अंसारी के साथ माजरा पुलिस स्टेशन में पहुचती है व शिकायत देकर कहती है कि वह अपने पति तथा मायके वालो में किसी के भी साथ नहीं रहना चाहती है |
वही मृतक रीना के वकील आसिफ अंसारी का आरोप है विधायक सुखराम चौधरी तथा उनके भतीजे चरणजीत चौधरी भी एस डी एम कोर्ट में मोजूद थे तथा उनके राजनितिक दबाव में ही मृतक रीना के मायके वाले रीना का अपहरण करके ले गये थे तथा इसकी विडियो एस डी एम ऑफिस में लगे सी सी टी वी से मिल सकती है |
लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। उसके बाद परिवार वालों ने सुनयना की जमकर पिटाई की। जिसकी चीखे आस-पास के सब लोगों ने सुनी। अचानक सुनयना की चींख पुकार बंद हो गई। रविवार सुबह आनन-फानन में परिवार वालों ने उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया। अब पुलिस ने हत्या और सबूत मिटाने के तहत मामला दर्ज किया
शर्मनाक वाक्या यह है कि डी एस पी ऑफिस से चंद कदमो की दुरी से एक युवती का अपहरण हो जाते है और डी एस पी प्रमोद चौहान को इसकी खबर तक नहीं लगी शायद विधायक सुखराम चौधरी के इशारे पर वो अपने ऑफिस में दुबके रहे |
मृतक रीना के वकील आसिफ अंसारी का आरोप है कि उन्होंने कलही सिरमौर के पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी व पांवटा साहिब के एस एच ओ अशोक चौहान को राजनितिक दबाव में ही मृतक रीना के मायके वाले रीना को जबरदस्ती ले जाने की सुचना दी थी | यही नहीं माजरा पुलिस भी मोके पर खड़ी सारा तमाशा देखती रही | वही इस मामले पर पांवटा साहिब के एस एच ओ अशोक चौहान से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि लड़की मर गयी तो हम क्या करे यह पूछने पर कि आपको सुचना मिलने पर आपने कोई कारेवाही नहीं की उन्होंने फ़ोन काट दिया |
सिरमौर के पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी को सुबह ही इस मामले पर खबरोंवाला की तरफ से फ़ोन किया गया व पूछा गया कि क्या लड़की की हत्या हो गयी है तो उन्होंने कहा कि वो इसकी जाँच करवाते है | यह पूछने पर कि आपको व एस एच ओ को सुचना मिलने पर आपने कोई कारेवाही नहीं की उन्होंने कहा कि हम इसपर जाँच कर रहे है | वही पुलिस इस सारे मामले पर पल्ला झाडती नजर आ रही है | यदि पुलिस समय रहते कोई कारेवाही करती तो शायद मासूम की जिन्दगी बच सकती थी |