नाहन : हेड कांस्टेबल ने मारा थप्पड़ फट गया युवक के कान का पर्दा

पुलिसकर्मियों ने युवकों के खिलाफ करवाया सरकारी कामकाज में बाधा डालने का मामला

 

सिरमौर पुलिस के एक हेड कांस्टेबल पर मारपीट करने के आरोप सामने आए हैं युवाओं ने इसकी कंप्लेंट डीजीपी हिमाचल प्रदेश को की है।

You may also likePosts

इस बारे में जानकारी देते हुए शिकायतकर्ता अजय शर्मा उम्र 22 साल निवासी जरग ददाहु ने अपनी शिकायत में बताया कि सिरमौर पुलिस के एक हेड कांस्टेबल राकेश कुमार और उसके साथियों ने अचानक उन पर हमला किया उनके साथ मारपीट की उनकी मुंह और कान पर जोर जोर से थप्पड़ मारे जिसके कारण उसके कान का पर्दा फट गया।

इस बारे में राजन और पंकज जोकि अजय शर्मा के साथ थे उन्होंने बताया कि वह संगड़ाह और माइना के रहने वाले हैं 6 जून को वह शिमला बायपास रोड पर बैठे थे रात के करीब 10 और 11 बजे के बीच एक बोलेरो गाड़ी HP 18 आती है जिसमें से कुछ लोग बाहर निकल कर उन्हें थप्पड़ मारना शुरू कर देते हैं हेड कांस्टेबल राकेश कुमार द्वारा कान पर थप्पड़ मारने के कारण अजय शर्मा के कान से खून आने लगा। मौके पर सिविल ड्रेस में जो लोग आए थे वह वापस अपने बोलेरो में चले जाते हैं जिसके बाद वह गुन्नू घाट चौकी आए जहां पर उनकी शिकायत नहीं लिखी गई अगले दिन वह थाना सदर नाहन अपनी शिकायत लिखवाने के लिए गए इस दौरान उन्हें पता चला कि जिन लोगों ने उनके साथ मारपीट की है वह हेड कांस्टेबल और पुलिसकर्मी थे शिकायत के बाद अजय शर्मा का मेडिकल करवाया गया। अजय शर्मा और उसके साथियों ने बताया कि डॉक्टर का कहना है कि जोर के थप्पड़ के कारण अजय के कान का पर्दा फट गया है संभवत यह काफी गंभीर चोट है।

इन तीनों युवाओं ने बताया कि उनके मामले को 2 सप्ताह के करीब हो गए हैं वही शिकायत वापस लेने के लिए भी पुलिस द्वारा दबाव बनाया जा रहा है तथा झूठे एनडीपीएस के केस में गिरफ्तार करने की धमकियां दी जा रही है फिलहाल कोई भी कार्रवाई पुलिस टीम पर नहीं हुई है जिन्होंने हम लोगों पर हमला किया मारपीट की अब हमने डीजीपी हिमाचल प्रदेश को शिकायत की है उम्मीद है कि जल्दी ही कोई कार्रवाई होगी।

वही इस बारे में पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत मिलते ही युवाओं का मेडिकल करवाया गया है जिसमें हल्की-फुल्की चोटें आई है वही कान को लेकर 6 हफ्ते बाद जांच रिपोर्ट आनी है वहीं मेडिकल ओपिनियन आते ही आगे की कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।

 

वही पुलिस कर्मियों का कहना है कि वह युवक रात को 1:00 लाइटर से चरस को जला रहे थे तथा पुलिसकर्मियों को देखकर उन्होंने चरस पहाड़ी से नीचे गिरा दी युवक नशे के आदी हैं तथा आरोपियों ने पुलिसकर्मियों को गंदी गालियां देकर सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाई है जिसके लिए युवकों के खिलाफ नाहन पुलिस स्टेशन में 186 की रपट दर्ज कराई गई है तथा पुलिसकर्मियों का कहना है कि उनके खिलाफ लगाए गए मारपीट के आरोप निराधार है

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!