सिरमौर पुलिस ने एक और नई पहल करते हुए पुलिस मित्र योजना शुरू की है। इस योजना का शुभारंभ एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने किया। ये पुलिस मित्र जिला में खाकी के साथ मिलकर सड़कों पर उतर यातायात नियंत्रण में सहयोग देंगे। साथ ही पुलिस के अन्य कामकाज में भी हाथ बटाएंगे। पुलिस मित्र योजना के तहत शहर के सक्रिय लोगों को पुलिस की कार्यप्रणाली के तहत जोड़ा जा रहा है। इसके तहत शुरूआत में नाहन के दो लोगों चतर सिंह व कीर्ति शर्मा को पुलिस मित्र बनाया गया है। एसपी सिरमौर ने दोनों सदस्यों को विशेष टोपी व जेकेट पहनाकर पुलिस मित्र के तौर पर तैनात किया है। ये पुलिस मित्र समय-समय पर यातायात नियंत्रण करने के साथ-साथ खाकी की अन्य प्रकार की ड्यूटी में भी पुलिस का सहयोग करेंगे।
इस मौके पर एएसपी सिरमौर वीरेंद्र ठाकुर सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि जिला में यह योजना शुरू की गई है, जिसके तहत शुरूआत में दो लोगों को पुलिस मित्र बनाया है। इस योजना के पीछे सोच यह है कि यह पुलिस मित्र खासकर यातायात नियंत्रण में खाकी सहयोग करेंगे। दोनों पुलिस मित्रों को एक जैकेट व पुलिस मित्र की टोपी भी दी गई है। शहर में जहां भी ज्यादा यातायात की समस्या आ रही है, वहां पर यातायात पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर ये पुलिस मित्र सहयोग करेंगे। स्वयं सेवक के तौर पर इन्हें तैनात किया गया है । इस मौके पर एएसपी सिरमौर वीरेंद्र ठाकुर, डीएसपी परम देव, महिला पुलिस थाना की प्रभारी ममता रघुवंशी, नाहन पुलिस थाना के एसएचओ मानविंद्र ठाकुर भी मौजूद रहे।