( जसवीर सिंह हंस ) राजबन के जंगल में पुलिस की टीम ने छापेमारी कर नाजायाज कच्ची शराब की भट्टियां और 600 लीटर लाहण नष्ट किया। पुलिस की इस कार्रवाई से नशे के सौदागरों में हड़कंप मच गया। पुलिस की दबिश की भनक लगते ही नशे के कारोबारी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए।
अवैध शराब के संबंध में पुलिस ने दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक जम्बुखला क्षेत्र में छापेमारी के दौरान जाम्बुखला (कुकुरखाला) में अवैध सामग्री के 03 ड्रम ( अवैध शराब के लाहन ) बरामद किये । इस कारेवाही को अंजाम देने वाली राजबन चोंकी की पुलिस टीम में एचसी ओमप्रकाश, एचएचसी नारायण सिंह , एचएचसी टीका राम और एचएचसी चुन्नी लाल शामिल थे |
जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी की जाम्बुखला (कुकुरखाला) के जंगल में कच्ची शराब बनाने का धंधा चला हुआ है। गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस की टीम ने जंगल में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान जंगल में कच्ची शराब की भट्टीयां चल रही थी। पुलिस की टीम ने भटियों सहित 600लीटर लाहण नष्ट किया गया। मामले की पुष्टि सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने की है।