सिरमौर जिला की सीमाओं पर स्थापित किए 13 नाका पुलिस चौकी

You may also likePosts

जिला दण्डाधिकारी सिरमौर श्री बी0सी0 बडालिया ने कहा है कि जिला के  पड़ोसी राज्य के साथ लगती सीमाओं  पर चौकसी बढ़ा दी गई है । उन्होने  पड़ोसी राज्य उतराखंड और हरियाणा के पुलिस अधिकारियों को विशेषकर निर्वाचन के दौरान रचनात्मक सहयोग देने की आग्रह किया गया है ताकि वाहनों में अन्य राज्यों से आ रही  भारी भरकम नकद राशि, मदिरा  अथवा  जिला में बिना दस्तावेज के लाए जा रहे सामान पर पर अंकुश लगाया जा सके ।
जिला दण्डाधिकारी आज यहां जिला में निर्वाचन के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए आयोजित पड़ोसी राज्य एवं जिला के पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे ।  उन्होने जानकारी दी कि जिला की सीमाओं पर 13 पुलिस नाका  चौकी स्थापित की गई  है । उन्होने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला की सीमाओं को पुनः सर्वेक्षण किया जाए और आवश्यक स्थानों पर नए और नाके स्थापित किए जाऐं ।
उन्होने कहा कि जिला की सीमाओं के बेरियरों पर विभिन्न माफिया दलों  द्वारा बनाए गए गुप्त रास्तों पर भी चौकसी बढ़ाई जाए और संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाए । उन्होने पुलिस अधिकारियों से आग्रह किया कि जिला में निर्वाचन विभाग द्वारा गठित उड़न दस्तों एंव निगरानी समितियां के साथ समन्वय स्थापित किया जाए ताकि संयुक्त रूप से असमाजिक तत्वों पर अंकुश लगाया जा सके ।
पुलिस अधीक्षक सिरमौर रोहित मालपानी ने बताया कि जिला की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है और शीघ्र ही अर्ध सैनिक बलों की दो कम्पनी जिला में पहुंच जाएगी जिन्हें  विभिन्न नाकाओं पर तैनात किया जाएगा । उन्होने कहा कि जिला में हथियार एवं विस्फोटक सामग्री पुलिस थानों में जमा करने के लिए लोगों से बार बार अपील की जा रही है और लोगों द्वार अपनी बंदूके निकटतम थानों में जमा करनी शुरू कर दी है  ताकि निर्वाचन के दौरान संभावित घटनाओं  को रोका जा सके ।
उन्होने कहा कि पड़ोसी राज्य के पुलिस अधिकारियों के साथ लगातार सम्पर्क बनाए हुए है और असमाजिक तत्वों से निपटने के लिए फूलप्रूफ प्रबन्ध कर दिए गए है । उन्होने कहा कि अन्य राज्यों से आने वाले बिना लाईसैंस के हथियारों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है । उन्होने कहा कि असमाजिक तत्वों द्वारा नकदी, शराब व अन्य सामान को जिला में लाने के लिए सब्जियों , रेत ईंट के ट्रकों को भी इस्तेमाल किया जा रहा है जिस पर कड़ी नजर रखी गई है ।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त हरबंस ब्रस्कोन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागमल ठाकुर, एएसपी कालका ओम प्रकाश, डीएसपी विकासनगर पंकज गैरोला, डीएसपी नरायणढ़ बलबीर सैनी, डीएसपी जगाधरी राजेन्द्र कुमार, सहित जिला के पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया ।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!