गत दिवस पत्रकार अनुराग गुप्ता यमुनानगर की तरफ जा रहे थे अचानक उन्होने सड़क पर कुछ हलचल देखी आप पर कुछ ट्रैफिक पुलिसकर्मी एक बाइक सवार के पीछे भाग रहे थे अचानक उन्होंने बाइक सवार को धक्का दिया तथा नाली में जा गिरे जैसे ही वह बाइक सवार नाली में गिरे पुलिस वालों ने उनकी धुनाई कर दी तभी मैंने अपनी गाड़ी किनारे में खडी कर मोबाइल से ही वीडियो बनाने लगा जिसमें पुलिस ट्रैफिक कर्मी बाइक सवारों के थप्पड़ मार रहे थे तथा गाली-गलौज कर रहे थे
यह सब वाक्य उन्होने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया तभी ट्रेफिक पुलिस आशु ने उनकी बाजू पकड़ी तथा मुझसे कहा कि दिखा तूने क्या वीडियो बनाई है मैंने बताया कि मैं पत्रकार हूं तथा आप मुझे मेरे कार्य के लिए नहीं रोक सकतें तो वो मुझसे बदतमीजी करने लगे तथा धमकी देने लगे पत्रकार अनुराग गुप्ता ने इस मामले पर शिमला पुलिस हेल्प लाइन पर शिकायत दर्ज कारवायी गई जो सिरमौर के पुलिस अधिक्षक को जाँच के लिए मार्क हो गई है।