Khabron wala
पुलिस थाना रक्कड़ के तहत कुड़ना (सलेटी) पंचायत के 21 वर्षीय युवक की अचानक तबीयत खराब होने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सौरव धीमान पुत्र प्रमोद सिंह निवासी कुड़ना पुलिस भर्ती में सिलैक्ट न होने के चलते परेशान था। परिजनों ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि उनका बेटा बीते दिन पुलिस रिजल्ट आने से काफी परेशान रह रहा था। शुक्रवार रात को खाना खाने के बाद करीब 10 बजे कमरे में सोने चला गया। सौरव के पिता प्रमोद के मुताबिक कुछ देर बाद उनकी बेटी भाई के कमरे में गई तब सौरव को देखकर रोने लगी। जब वह और पत्नी कमरे में गए तो देखा कि सौरव की तबीयत काफी खराब थी।
आनन-फानन में उसे सिविल अस्पताल अम्ब ले गए, जहां डाक्टर ने सौरव को मृत घोषित कर दिया। पिता प्रमोद के मुताबिक बेटे की मृत्यु पुलिस भर्ती के रिजल्ट में नम्बर न आने के कारण अत्यधिक परेशानी लेने के कारण हुई है। इसमें किसी अन्य व्यक्ति की कोई भी गलती नहीं है और न ही कोई शक जताया है। उधर, थाना प्रभारी रक्कड़ संदीप पटियाल ने बताया कि सिविल अस्पताल देहरा में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है और छानबीन जारी है।