पुरूवाला पुलिस ने शराब तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए आज करीब अवैध शराब की 12 भट्ठियों को नष्ट किया मिली जानकारी के अनुसार सतौन की डाब पीपली में पुलिस को अवैध शराब की की जानकारी मिली थी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला मंडल के सहयोग से अवैध शराब की करीब 12 भट्ठियों को नष्ट किया जिसमें करीब 400 लीटर शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया अवैध शराब की भट्ठियों को नष्ट करने वाली टीम में हेड कांस्टेबल धनवीर एचएसआई राम कुमार कांस्टेबल महिंदर व कांस्टेबल चुन्नीलाल शामिल थे
मिली जानकारी के अनुसार राजबन चौकी पुलिस ने सड़क से 25 किलोमीटर पैदल चलकर जंगल में पहुंचे जहां पर यह अवैध की शराब की भट्ठिया चल रही थी परंतु मौके पर कोई भी आरोपी नहीं मिल सका गौरतलब है कि पूरू वाला पुलिस स्टेशन के तेजतर्रार एसएचओ विजय रघुवंशी के आदेश के अनुसार नववर्ष पर जीरो टॉलरेंस के अनुसार पुलिस कार्य कर रही है तथा नशा तस्करों में हड़कंप मचा हुआ मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ विजय रघुवंशी ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने पहले भी विशेष अभियान चलाया है तथा कुछ महीने पहले भी महिला मंडल के सहयोग से अवैध शराब की तीन बेटियां तोड़ी गई थी तथा अन्य शराब तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है उन्होंने कहा कि पुलिस की है कार्रवाई भी आगे जारी रहेगी












