जिला सिरमौर में 27 मई से 2 जून, 2018 तक पॉलीथीन हटाओ-पर्यावरण बचाओं अभियान के दौरान 385 किलोग्राम पॉलीथीन एकत्रित किया गया है तथा एकत्रित किए गए पॉलीथीन को लोक निर्माण विभाग को इस्तेमाल के लिए सौपा जा रहा है।
यह जानकारी आज यहां देते हुए उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने बताया कि जिला में पॉलीथीन हटाओ-पर्यावरण बचाओं अभियान का सफल आयोजन किया गया तथा इस अभियान में स्कूली बच्चों, ग्राम पंचायतों, नगर निकायों, स्वंय सहायता समुहों तथा विशेषकर गांव के महिला एवं युवक मण्डलों ने बढ चढ कर भाग लिया। उन्हांेने कहा कि इस अभियान के दौरान एकत्रित पॉलीथीन को लोक निर्माण विभाग को सौपा जाएगा ताकि इसका उपयोग सड़कों को पक्का करने में किया जा सके।
उन्हांेने जिला के लोगों से आहवान किया कि वह अपने घर, पड़ोस और गांव को पॉलीथीन मुक्त बनाने में अपना रचनात्मक सहयोग दें ताकि पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने कहा कि एकत्रित पॉलीथीन को सही तरीके से नष्ट करे अथवा लोक निर्माण विभाग को सौप दे।
उपायुक्त ने कहा कि हमारा समाज पॉलीथीन के दुष्प्रभाव से अनभिज्ञ है जबकि पॉलीथीन एक प्रकार का जहर है जो पूरे पर्यावरण को नष्ट कर रहा है और वर्तमान समय में पॉलीथीन के अंधाधंुध प्रयोग से जिस तरह पर्यावरण को प्रदूषित किया जा रहा है उससे हमारे आसपास ही नहीं अपितू पूरा वातावरण दूषित हो चुका है।
उन्होने कहा कि हम जब भी बाजार में खरीदारी करने जाए तो अपने साथ जुट या कपडे का थैला लेकर जाए और यदि दुकानदार पॉलीथीन में सामान दे तो उसको भी इसका प्रयोग करने से मना करें ताकि पॉलीथीन का बहिष्कार किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर मंे पॉलीथीन हटाओ-पर्यावरण बचाओं अभियान यही पर खत्म न होकर निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने जिला सिरमौर के लोगांे से अपील की कि वह स्वच्छता का संदेश घर-घर तक पहुंचाऐं।