शहर के रामलीला मैदान में माफिया हटाओ, प्रदेश बचाओ कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने वर्तमान वीरभद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा । धूमल ने प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि वर्तमान की वीरभद्र सरकार के हर तरह का माफिया हावी है। प्रदेश में कांग्रेस के राज में माफिया राज स्थापित हुआ है। प्रदेश में खनन माफिया, भू-माफिया, ड्रग, शराब आदि माफिया सभी जगह सक्रिय है। इसके चलते जनता परेशान है। पूर्व मुख्यमंत्री ने जनता से आहवान किया कि अब समय आ गया है कि प्रदेश से अब तक की सबसे निकम्मी वीरभद्र सरकार को उखाड़ कर फैंक दिया जाए।मगर कई सरकारी विभागों में स्टाफ नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में अस्पताल के साथ-साथ डाक्टर भी देंगे। उन्होंने सिरमौर की जनता से इस बार पांचों विधायक भारी मतों से जीतवाने सरकार बनाने की अपील की।
एक सवाल के जवाब में धूमल ने कहा कि जो सरकार कर्मचारियों को वेतन नहीं दे रही है। पेंशन नहीं दे पा रही। वह दूसरी राजधानी बनाकर ख्याली पुलाव बना रही है। दूसरी राजधानी लोगों की सुविधा के लिए नहीं, बल्कि मंत्रियों की सहुलियत के लिए बनाई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह जब-जब भी सिरमौर में आए, तो कहा कि सिरमौरी बिकाऊ हैं। इस मामले में मुख्यमंत्री पर धूमल ने कहा कि सिरमौरी बिकाऊ नहीं, बल्कि टिकाऊ हैं। धूमल ने कहा कि मुख्यमंत्री के अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र में बड़े स्तर पर तारादेवी में देवदार के पेड़ काट दिए गए। बाद में इस मामले को दबाने के लिए यह कह दिया गया कि पेड़ नहीं, बल्कि झाडियां थी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में देवभूमि ड्रग भूमि बनकर रह गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नशे का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है। धर्मशाला को दूसरी राजधानी बनाने के मामले में धूमल ने एक बार फिर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया। इस मौके पर सांसद विरेंद्र कश्यप, बलदेव तोमर, राजीव बिंदल, पच्छाद विधायक सुरेश कश्यप, सुखराम चौधरी, चंद्रमोहन ठाकुर, बलदेव ठाकुर, मदन मोहन शर्मा , आदि नेता भी मौजूद रहे।