पांवटा साहिब : क्या राजनितिक सरक्षण में हिमाचल यूथ ब्रिगेड के गुण्डो नहीं हो रहे गिरफ्तार

 

देवभूमि पांवटा को कलंकित करने वाले हिमाचल यूथ ब्रिगेड के गुण्डो के खिलाफ पांवटा पुलिस नरमी दिखा रही है । इसी कडी में आला अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने  पत्रकार के घर में घुसकर नंगी तलवारों से हमला व जान से मारने की धमकी व दंगा करने  के आरोप में एक महीने पहले मामला दर्ज किया था  । परन्तु गवाहों के बयान  दर्ज होने के बावजूद व सभी सबुत पुलिस को मिल जाने के बावजूद पुलिस शायद राजनितिक दबाव में अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर रही रही है | अपराधी पुलिस स्टेशन में जाकर आ रहे है व शिकायतकर्ता को भी धमकिया दे रहे है अपराधियों की ये  शिकायत सिरमौर के पुलिस अधीक्षक को लिखित रूप में भी सोंपी गयी है |

You may also likePosts

इन्दरजीत सिह मिक्का दर्शन सिंह खालसा सुनील पुण्डीर परमिन्दर सिंह ढिल्लों व राहुल सिंह निवासी करनाल  ने मिलकर एक पत्रकार के घर नंगी तलवारे लेकर देर रात्रि में उत्पात मचाया था   क्यों कि गुण्डे इस प्रकार से सडकों पर ताण्डव मचा रहे थे और घर का दरवाजा खुलवाकर घर में तांडव मचाया जिससे छोटे छोटे बच्चे दहशत में आ गये थे इसी दर​म्यान उनके भाई ने एक वीडियो भी बना डाली थी। साथ ही जसवीर सिंह हंस ने फोन पर अपने आस पास के लोगों को सूचित कर दिया था । वही  शहर में लगातार पनप रही इन लोगो की गुण्डागर्दी से त्रस्त आकर आला अधिकारियों के निर्देश पर पांवटा पुलिस मामला दर्ज किया था  जिसमें आरोपी इन्दर जीत सिंह मिक्का जो कि हिमाचल यूथ ब्रिगेड का प्रधान है परमिन्दर सिंह  ढिल्लो सुनील पुण्डीर व राहुल सिंह निवासी करनाल को  नामजद किया था  ।

काबिलेजिक्र तो यह भी है कि अभी तक एक ही मामला ब्रिगेड के पदाधिकारिेेयो के खिलाफ खुलकर सामने आया है इससे पूर्व किये गये कई काण्डों पर पर्दा पडा हुआ है हालांकि पुलिस कप्तान पर एक नही कई शिकायतें पहुंच चुकी है  इससे  अलावा स्थानीय प्रशासन के पास भी सैकडों लोगों ने हस्ताक्षरित शिकायतें भेज दी है।गोरतलब है कि एक गरीब मजलूम रिक्शा चालक के साथ मारपीट अपहरण व अश्लील वीडियो बनाने व उसके साथ कुकर्म करने के आरोप हिमाचल यूथ ब्रिगेड के पूर्व अध्यक्ष परमिन्दर सिेह ढिल्लों व उसके साथियों पर लगे थे । यह भी सनद रहे कि यूथ ब्रिगेड के सभी  आरोपियों  को सोनू मामले में कोर्ट से जमानत मिल गई है

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!