जिला सिरमौर प्रमुख ओद्यौगिक क्षेत्र कालाअंब व पांवटा साहिब में बढ़ते वायु प्रदूषण की समस्या के समाधान के लिए जल्द कार्ययोजना बनाई जायेगी। यह जानकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त जिलाधीश आदित्य नेगी ने दी।
इस बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारीगण एवं उद्योगपति शामिल हुए। विदित रहे कि कालाअंब क्षेत्र में वायु प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा है। जिसके चलते कालाअंब को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी राष्ट्रीय स्तर के प्रदूषण वाले क्षेत्रो की सूची में भी शामिल किया जा चूका है। जिसका मु यत: कारण बढ़ते वाहन, औद्योगिकरण एवं सडक़ो का निर्माण इत्यादि बताये गए है।
इस बैठक के दौरान अतिरिक्त जिलाधीश द्वारा क्षत्रिये परिवहन कार्यालय, हिमाचल पथ परिवहन निगम, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं उद्योग विभाग को दिशानिर्देश दिए गए कि अपने विभागों से स बंधित कार्ययोजना बनाये तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कार्यालय में जमा करवाए। साथ ही उद्योगपतियों से यह भी आग्रह किया की वह वायु प्रदूषण नियंत्रण उपकरणों का रख रखाव सही ढंग से करें और इस दिशा में और अधिक उचित कदम उठाए। ताकि इस क्षेत्र में रहने वालो ग्रामीणों को स्वच्छ हवा मिल सके। बैठक के दौरान सभी विभागों द्वारा इस दिशा में उठए गए कदमो का भी ब्यौरा दिया गया।
बैठक के दौरान पर्यावण अभियंता हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिला सिरमौर में वायु प्रदूषण से संबंधित ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय प्रबंधक हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा इस क्षेत्र में किये जा रहे विभिन्न कार्य जैसे की इलेक्ट्रिक बस का उपयोग एवं उद्योगपतियों द्वारा उद्योगों में सीएनजी के उपयोग के लिए कार्य योजना बनाने के संबंध में भी सुझाव दिए