पांवटा साहिब में चिट्टा व नशीली गोलियों के साथ आरोपी गिरफ़्तार…

Khabron wala 

पुलिस थाना पाँवटा साहिब की पुलिस टीम गश्त व गुप्त सूचनाएँ एकत्र करने के लिये तारुवाला Boy school के पास मौजूद थी तो गुप्त सूत्र से सूचना मिली की मुस्तकिम पुत्र श्री बून्दू खान निवासी गांव भगवानपुर, डा0 पुरुवाला, तह0 पांवटा साहिब, जिला सिरमौर हि0प्र0 जो राजमिस्त्री का काम करता हैं अपनी मोटर साईकल न0 HP17C-9295 पर सवार होकर शिवा कालोनी जा रहा हैं तथा अपनी मोटर साईकल के Tool Box में भारी मात्रा में नशीली दवाईया ले जा रहा हैं । जिस सूचना पर पुलिस टीम ने तुरन्त कार्यवाहील करते हुए उपरोक्त मोटर साईकल को रोक कर चैक किया तो दौराने तलाशी मुस्तकिम से इसकी मोटरसाईकिल उपरोक्त के Tool kit के अन्दर छुपाकर रखी दस अदद Strips जिनमें प्रत्येक में 10 नशीली गोलियां कुल 100 गोलियां मार्का Clonazepam tablets बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई। इस सन्दर्भ में पुलिस थाना पाँवटा साहिब में ND&PS ACT में अभियोग पंजीकृत किया गया है। दौराने अन्वेषम आरोपी मुस्तकिम उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया है जिसका माननीय अदालत सेपुलिस हिरासत रिमाँड प्राप्त किया जा रहा है ताकि पता लगाया जा सके कि यह उपरोक्त नशीली गोलियां कहां से लाया था और कहां बेचने की फिराक में था ताकि पूरे गिरोह को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके।

2. दिनाँक 01.12.2025 को पुलिस थाना पाँवटा साहिब की पुलिस टीम गश्त व गुप्त सूचनाएँ एकत्र करने के लिये सतीवाला सड़क पांवटा साहिब से यमुनानगर पर मौजूद थी तो गुप्त सूत्र से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिसका नाम मलखान शाह पुत्र जम्बील शाह निवासी गांव- जगतपुर, डा0- माजरा त0- पांवटा साहिब, जिला-सिरमौर हि0 प्र0 तथा उसका हुलिया भी बतलाया जिसने जैकेट की जेब में भारी मात्रा में हैरोईन/ चिट्टा छिपा रखा है व लाल ढांग की तरफ से पैदल बरहाल की तरफ आ रहा है। जिस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने उपरोक्त मलखान को काबू करके उसके कब्जा से पिंक रंग के पाउडर के रूप 4.56 ग्राम हेरोईन/चिट्टा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। इस सन्दर्भ में पुलिस थाना पाँवटा साहिब में ND&PS ACT में अभियोग पंजीकृत किया गया है। दौराने अन्वेषण आरोपी को नोटिस पर पाबन्द अदालत किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है। नशा माफिया के खिलाफ सिरमौर पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!