पांवटा साहिब (सिरमौर)। देहरादून-पांवटा साहिब-कालाअंब-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग-07 पर शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया। धौलाकुआं-बेहड़ेवाला के समीप निजी स्कूल बस और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हुई। हादसे में राजबन निवासी 24 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। माजरा थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार शनिवार शाम को पांवटा साहिब के बातामंडी से एक निजी स्कूल की बस बच्चों को लेकर धौलाकुआं की तरफ जा रही थी। इसी दौरान निजी स्कूल बस और बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक पर सवार होकर पांवटा की तरफ आ रहे राजबन निवासी कपिल सिंह (24) पुत्र इंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही माजरा पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। माजरा थाना पुलिस टीम मामले की गहनता से जांच कर रही है।









