सिरमौर पुलिस का नशा तस्करों के साथ-साथ शारब का अवैध व्यापार करने वालों के विरुद्ध भी अभियान जारी है । इसी अभियान के दौरान गत दिवस प्रभारी पुलिस थाना पुरुवाला ने अपनी पुलिस टीम के साथ गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर मुकाम रामपुरघाट में आरोपी अमर सिंह S/O राजू R/O रामपुरघाट डा0 शिवपुर त0 पांवटा साहिब जिला सिरमौर के कब्जा से 05 लीटर अवैध शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
रामपुर घाट पुलिस सहायता कक्षा के हेड कांस्टेबल दयाल सिंह ने आरोपी को अवैध शराब सहित गिरफ्तार कर लिया है आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पुरुवाला में हिमाचल आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है। मामले की पुष्टि सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी ने की है