पुलिस थाना पुरुवाला की पुलिस टीम गश्त, यातायात चैकिंग व जुआ अधिनियम, मादक पदार्थ अधिनियम आदि में गुप्त सूचनाएँ एकत्र करने के लिये बतरफ गोरखुवाला, डाण्डा पागर, अम्बोया आदि का रवाना थी। दौराने गश्त टीम राजपुर बाजार पहुंची तो दुकान के पास सडक किनारे खडे एक व्यक्ति को शक के आधार पर चैक किया तो रजत शर्मा पुत्र खतरी राम निवासी गांव बनौर त0 पांवटा साहिब जिला सिरमौर हि0प्र0 के दाहिने हाथ मे उठाये एक कैरी बैग मे कोई अवैध वस्तु या मादक पदार्थ आदी होने का शक हुआ ।
रजत शर्मा के दाहिने हाथ मे उठाऐ कैरी बैग की तलाशी अमल मे लाई गई। दौराने तलाशी कैरी बैग के अन्दर एक पोलीथीन लिफाफा के अन्दर बतीनुमा काले रंग का पदार्थ चरस कुल वजन 52 ग्राम पाया गया। जिस पर रजत शर्मा उपरोक्त के विरुद्ध पुलिस थाना पुरुवाला में ND&PS Act में अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपी को दौराने अन्वेषण जांच अधिकारी एएसआई भूपेंद्र सिंह ने आरोपी को नोटिस पर पाबन्द अदालत किया गया है। अभियोग का अन्वेषण जारी है तथा भविष्य में भी नशा तस्करों के विरुद्ध सिरमौर पुलिस का अभियान जारी है। मामले की पुष्टि सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी ने की है












