पांवटा साहिब : स्थानीय खड्ड में व्यक्ति के डूबने की दुखद घटना सामने आई

दिनांक 29 अगस्त 2025 को प्राप्त सूचना के अनुसार ग्राम टोका नगला, अजीवाला पी.सी. क्षेत्र में एक स्थानीय खड्ड में बलवंत पुत्र ओमप्रकाश, निवासी टोका नगला के डूबने की दुखद घटना सामने आई है।

सूचना मिलते ही प्रशासन द्वारा तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। स्थानीय लोगों की सहायता से गोताखोरों को तैनात किया गया है और सर्च ऑपरेशन निरंतर जारी है।

प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार, बलवंत खड्ड के किनारे एक गाय को बचाने के प्रयास में पानी में उतर गया, जहाँ तेज बहाव के कारण वह खुद ही डूब गया। प्रशासन आमजन से अपील करता है कि इस प्रकार की जोखिमपूर्ण परिस्थितियों में तुरंत प्रशासन या राहत दल को सूचित करें और स्वयं खतरे में न पड़ें।हम इस घटना पर गहरी संवेदना प्रकट करते हैं और परिजनों के साथ दुख की इस घड़ी में खड़े हैं।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!