Khabron wala
पुलिस थाना पांवटा साहिब में एक चिट्टा/समैक के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बीरखान उर्फ अमित पुत्र श्री राणा निवासी गाँव अजीवाला डाकघर जामनीवाला तहसील पाँवटा साहिब जिला सिरमौर हि0प्र0 के पास से 8.17 ग्राम चिट्टा/समैक बरामद किया है। बीरखान उर्फ अमित के खिलाफ पुलिस थाना पांवटा साहिब में दिनांक 04-01-26 U/S 21-61-85 ND&PS ACT में अभियोग दर्ज किया गया है। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसका माननीय अदालत से पुलिस हिरासत रिमाँड प्राप्त किया जा रहा है और पता लगाया जा रहा है कि इसके साथ अन्य कौन-2 लोग शामिल है।












