पांवटा साहिब : बिश्नोई गैंग की तरह मॉड्यूल करने का गैंगस्टर हमजा गिरफ्तार , गैंगस्टर के पदचिन्हों पर चल रहा था आरोपी

 

2 दिन पहले भी पंचकूला पुलिस ने आरोपी हमजा के साथियों को गिरफ्तार किया था जहां पर एक कैब लूट के मामले में आरोपी हम जाकर तीन साथियों को पुलिस ने पकड़ लिया था तथा हमजा मौके से फरार हो गया था जिसको ढूंढने के लिए पंचकूला पुलिस ने हिमाचल और अन्य राज्यों में भी छापेमारी की थी इसके बाद हिमाचल पुलिस भी एक्टिव हुई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया

पांवटा साहिब के देवींनगर क्षेत्र में 12 नवंबर की शाम शनि मंदिर, बर्फ फैक्ट्री के समीप हुए हमले के मामले में पांवटा पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शिकायतकर्ता सौरभ कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी देवीनगर वार्ड संख्या 10 की शिकायत पर दर्ज अभियोग संख्या 225/25, धारा 115(2), 126(2), 3(5), 351(2) BNS में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही थी।

शिकायतकर्ता के अनुसार, 12 नवंबर 2025 को लगभग 7:20 बजे शाम वह अपने साथियों नवीन और मनीष के साथ शनि मंदिर के पास खड़ा था। इसी दौरान मूल रूप से सहारनपुर का रहने वाला मुख्य आरोपी हमजा पुत्र मोहम्मद जावेद निवासी सहारनपुर अपने साथी सतबीर के साथ मौके पर पहुंचा तथा विवाद के दौरान सौरभ पर हमला कर दिया। आरोप है कि हमजा ने सौरभ और उसके दोस्तों पर दो बार कट्टा चलाने की कोशिश की, लेकिन हथियार फायर नहीं हुआ। इसके बाद हमजा और सतबीर ने ईंट से वार किया तथा कड़ाही से गर्म तेल फेंककर सौरभ का हाथ जला दिया।

घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था। प्रभारी थाना पांवटा साहिब के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 22 नवंबर 2025 की रात करीब 10 बजे सहसपुर के एक रिहायशी मकान से आरोपी हमजा को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि उसने एक देसी पिस्टल विकास उर्फ विक्की पुत्र अनील निवासी अमरकोट को दे रखी है, जो किसी संगीन वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।

इस जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने 23 नवंबर 2025 को स्थानीय मौजिज व्यक्तियों की मौजूदगी में विकास उर्फ विक्की के घर पर दबिश दी। हालांकि विकास पहले ही घर से फरार था। उसके कमरे की तलाशी के दौरान पुलिस ने एक देसी पिस्टल, दो मैग्जीन और दो जिंदा राउंड बरामद किए। फरार आरोपी विकास की तलाश में पुलिस ने बॉर्डर क्षेत्र में दबिश तेज कर दी है।

एसपी सिरमौर निश्चित नेगी ने बताया कि आरोपी हमजा के खिलाफ उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड में विभिन्न धाराओं के कई मामले दर्ज हैं। वह लोगों को धमकाकर पैसे ऐंठने और चोरी की वारदातों में शामिल रहा है तथा खुद बिश्नोई गैंग है। मामले में अटेंप्ट टू मर्डर सहित गंभीर धाराएं जोड़ी गई हैं। पुलिस ने कहा कि हमजा से पूछताछ जारी है और जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!