4 दिन बाद भी पुलिस के हाथ ख़ाली , पांवटा साहिब में ‘गन कल्चर’ की दहशत, आरोपी के हाथों में INSAS राइफल का वीडियो वायरल

शहर में बढ़ते अपराध और गन कल्चर ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बुधवार रात हुई हिंसक वारदात के चार दिन बीतने के बाद भी पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच पाई है, जिससे लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है।

घटना उस समय शुरू हुई जब एक कार चोर ने देसी कट्टे से एक युवक की जान लेने की कोशिश की। इसके बाद दोनों गुटों के बीच ईंटों और पत्थरों से भीषण मारपीट हुई। वारदात के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया।

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आने से मामला और गंभीर हो गया है। वीडियो में मुख्य आरोपी हमजा, जो उत्तर प्रदेश का निवासी है, भारतीय सेना और CAPFs द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली INSAS राइफल के साथ पोज़ देता दिख रहा है। इतना ही नहीं, उसने बुलेट की गोलियों से अपना नाम लिखा हुआ भी दिखाया है।

एक आम अपराधी के हाथों तक INSAS जैसी मानक राइफल कैसे पहुंची?

क्या यह हथियार चोरी हुआ है या किसी नेटवर्क के माध्यम से पहुंचा?

क्या यह किसी संगठित अपराध गिरोह की ओर इशारा है?

 

पुलिस के अनुसार, हमजा पहले भी कार चोरी के कई मामलों में शामिल रहा है और अवैध हथियारों की सप्लाई करता है उसे पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। अब फिर से उसी का नाम एक बड़े हमले में सामने आया है।

वहीं पुलिस की कार्रवाई पर भी सवालिया निशान खड़ा हो रहा है।घटना के चार दिन बाद भी आरोपी हमजा पुलिस की पकड़ से बाहर है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पुलिस समय रहते सख़्ती दिखाती, तो अपराधियों के हौसले इतने बुलंद न होते।

लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए
INSAS राइफल की सप्लाई की गहन जांच हो शहर में अवैध हथियारों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जाए

लगातार बढ़ती वारदातों ने पांवटा साहिब में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। लोग सोशल मीडिया पर पुलिस की धीमी कार्रवाई को लेकर खुलकर नाराज़गी जता रहे हैं।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!