देर रात भाटा वाली पंचायत के गंगू वाला गांव में हिट एंड रन का एक मामला सामने आया है जिसमें एक युवक की मौत हो गई है वहीं हादसे के बाद आरोपी ट्रैक्टर ट्राली को लेकर फरार हो गया आरोपी स्थानीय पंचायत के एक प्रतिनिधि का भतीजा बताया जा रहा है और ट्रैक्टर ट्राली पंचायत के प्रतिनिधि का है परिजनों का आरोप है कि राजनीतिक दबाव में पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही और आरोपी ट्रैक्टर ट्राली लेकर फरार हो गया परिजनों ने ट्रैक्टर ट्राली जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है वहीं भाजपा नेताओं का कहना है कि कांग्रेस के नेता इस मामले को रफा दफा करने में जुटे हैं और ट्रैक्टर ट्राली के फर्जी कागज इंतजाम करने में लगे हैं
मिली जानकारी के अनुसार श्याम कुमार पुत्र रामस्वरूप उम्र 29 वर्ष निवासी भाटा वाली अपनी बाइक लेकर रैनबैक्सी चौक से सन फार्मा कंपनी की तरफ जा रहा था वही रांग साइड आकर एक नीले रंग का सोनालिका ट्रैक्टर जिसके पीछे ट्रॉली लगी हुई थी उसने मोटरसाइकिल सवारी युवक को टक्कर मार दी जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया युवक को सिविल हॉस्पिटल पांवटा साहिब पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया
पुलिस ने आज युवक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि FIR दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया जाएगा