पांवटा साहिब में कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है खनन माफिया बेलगाम हो गया है थाने के अधिकारी मोटी रिश्वत लेकर अवैध खनन और खनन सामग्री ट्रांसपोर्ट करवा रहे हैं नाहन से अधिकारियों को चालान करने के लिए आना पड़ रहा है आज एक हत्या के मामले के बाद सनसनी फैल गई है बताया जा रहा है कि खनन सामग्री और खनन सामग्री ट्रांसपोर्ट करने को लेकर यह हत्या हुई है
पावंटा-साहिब शहर के केदारपुर में कलेसर हरियाणा के दो गुटों में आपसी रंजिश के चलते खूनी झड़प हो गई है। जिसमें अशरफ अली पुत्र श्री खैरदीन निवासी व डाकघर कलेसर, तहसील प्रताप नगर, जिला यमुनानगर हरियाणा उम्र 35 साल बहुत बुरी तरह से घायल हो गया जिसे सिविल अस्पताल पांवटा-साहिब मे प्राथमिक उपचार देने के बाद उसके परिजन यमुनानगर अस्पताल ले गए जहां पर उसकी मौत हो गई है।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि आशिक के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी में इसका भाई खुर्शीद पता उपरोक्त और अमान पुत्र असगर अली निवासी पावंटा साहिब जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश भी बैठे थे जिनके द्वारा भी इस वारदात को अंजाम देने में आशिक और खुर्शीद का साथ दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार अशरफ उम्र 35 वर्ष निवासी कलेसर भूपूर में रुका और अपने डंपर जो की ठीक होने के लिए मिस्त्री के पास खड़ा था तभी पीछे से आशिक और खुर्शीद पुत्र जाहिद निवासी कलेसर काले रंग की स्कॉर्पियो कर जो की अप्लाइड फॉर नंबर था पर आए और उसको टक्कर मार दी इतना ही नहीं उन्होंने कर बैक कर कर दोबारा युवक के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी पीछे से इसके अतिरिक्त इस वारदात में अमजद पुत्र मंगरुद्दीन (28)और इसरार पुत्र आरिफ (19) दोनो निवासी व डाकघर कलेसर, तहसील प्रताप नगर, जिला यमुनानगर हरियाणा को भी चोटे आई है जो अभी उपचार सिविल अस्पताल पांवटा-साहिब में है।
बताया जा रहा है कि 2 महीने पहले भी आरोपियों ने पीड़ित के ऊपर हमला किया था तथा उसकी गाड़ी तोड़ दी थी जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया था जिसमें आरोपियों के साथ कांग्रेस नेता असगर अली के बेटे अमन के खिलाफ भी मामला दर्ज किया था परंतु अमन की लोकेशन ना आने के कारण पूछताछ के बाद उसको छोड़ दिया गया था वहीं पीड़ित परिवार का आरोप है कि राजनीतिक दबाव के चलते कार्रवाई नहीं हुई जिसके बाद आरोपियों के हौसले बुलंद हुए और आज युवक की हत्या कर दी गई पीड़ित परिवार ने आज भी कांग्रेस नेता असगर अली के बेटे पर आरोप लगाए परंतु वह उसे समय महिंद्रा एजेंसी में मौजूद था वहीं पीड़ित परिवार का आरोप है कि काफी समय से आरोपी लगातार कांग्रेस नेता के बेटे को फोन कर रहे थे और उसके फोन भी आरोपियों को आ रहे थे और हत्या की साजिश रची जा रही थी
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है पुलिस बयान दर्ज कर कर कानूनी कार्यवाही करेगी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा उन्होंने कहा कि पुलिस निष्पक्ष जांच करेगी वही इस विषय पर सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी का अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है वही उन्होंने अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है












