सुबह 5:00 से सैकड़ो गाड़ियां फसी है जाम में
Khabron wala
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब शिलाई गुम्मा नेशनल हाईवे 707 पर भारी भूस्खलन होने से कफोटा के समीप सुबह 5:00 से हैवना में बंद है। हिमाचल प्रदेश के पहले ग्रीन कॉरिडोर के निर्माणधीन के चलते अक्सर यह सड़क कहीं ना कहीं बंद होती है। जिला सिरमौर में पिछले एक महीने से हो रही भारी बारिश के चलते प्रतिदिन लोक निर्माण विभाग की दर्जनों सड़के बंद हो रही है। पांवटा साहिब शिलाई गुम्मा नेशनल हाईवे पर पिछले तीन वर्षों से निर्माण कार्य चल हुआ है। जिसके चलते यह मार्ग अक्सर बंद हो जाता है। वही रविवार तड़के हैवना में फिर से भारी भूस्खलन हुआ, भूस्खलन के दौरान पहाड़ी से बड़ी-बड़ी चट्टाने व भारी मलवा सड़क पर आ गया। जिसके चलते सुबह से भारी वाहन जाम में फंसे हैं।
वही शिमला जिला से सेब व शिलाई विधानसभा क्षेत्र से सब्जियां मंडियों तक पहुंचने वाले ट्रक और यात्रियों को ले जाने वाली बसें रोड बहाल करने का इंतजार कर रही है। उधर कफोटा के एसडीएम ओपी ठाकुर ने बताया कि हाईवे को बाहल करने के लिए कंपनी को निर्देश दे दिए गए हैं। सड़क बहाल करने के लिए मशीन भेज दी गई है, जल्द हाईवे बहाल हो जाएगा। तहसीलदार कमरऊ को मौके पर भेज दिया है।