आज संयुक्त किसान मोर्चा पांवटा साहिब के पदाधिकारी अधिशाषी अभियंता बिजली विभाग के द्वारा भेजे गए पत्र दिनांक 23/08/20250 स्मार्ट मीटर व ओवर बिलों पर वार्ता के लिए बुलाया गया था संयुक्त मोर्चा की ओर से संयोजक तरसेम सिंह सगी सह संयोजक गुरविंदर सिंह गोपी मीडिया प्रभारी हरजीत सिंह,गुलजार सिंह भूपिंदर सिंह दारा सिंह हरबंस सिंह ओम प्रकाश हरजीत सिंह फौजी तरन सिंह रणदीप कौर सतिंदर कौर
और बिजली विभाग से अधिशाषी अभियंता सहायक अभियंता अरुणदीप सिंह , गुरुदत्त चौहान, सुमीत चौधरी कनिष्ठ अभियंता श्री मुकेश ठाकुर ,अमित कुमार अमन यादव ने भाग लिया
बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई
बैठक में एक पत्र जिस पर जनता को स्मार्ट मीटर के लगने से आ रही समस्याओं को विस्तार लिख कर साथ में ओवर बिलों को प्रतियां सौंपी उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी ओवर बिलों की जांच की जाएगी यदि बिल में गलती पाई जाती है तो बिल ठीक कर दिए जाएंगे सभी SDO को तुरंत बाकी भी जो बिल ठीक करवाने उपमंडल स्तर पर पहुंचता है उनको सहानुभूति पूर्वक प्राथमिकता के आधार पर ठीक करने का आदेश दिया
उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर को लगाना बंद नहीं कर सकते बाकी सभी समस्याएं जो वो कर सकते है वो आपकी सभी मांगे पूरी करने की हर संभव कोशिश होगी आम जनता को जागरूक करने की बात पर सहमति बनी है कि 2 सितंबर 2025 को जो जनता अपना रोष प्रगट करने आ रही है उस दिन उनकी सभी समस्याएं सुनी जाएंगी व हर संभव समाधान किया जाएगा बाकी समस्याएं और ज्ञापन उच्च अधिकारियों को भेज दिया जाएगा