पांवटा साहिब के पातलियों वार्ड से युवा चेहरा परमजीत सिंह (हरिसन) ने जिला परिषद सदस्य पद के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी है।परमजीत सिंह के मैदान में उतरने से स्थानीय राजनीति में नया जोश देखने को मिल रहा है।
युवाओं के बीच लोकप्रिय परमजीत को लगातार भरपूर समर्थन मिल रहा है। उनके समर्थकों का कहना है कि वे युवाओं की आवाज़ बनकर क्षेत्र के विकास के लिए काम करेंगे।पिछले कुछ वर्षों से क्षेत्र की अनदेखी की बात करते हुए उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब पातलियों वार्ड को नई दिशा और नेतृत्व की आवश्यकता है।