Khabron wala
जिला सिरमौर पुलिस द्वारा नशा तस्करों की धर पकड़ के लिये बनाई गई विशेष टीमों में से एक टीम आबकारी एवं मादक पदार्थ अधिनियम, मानव तस्करी, अंग तस्करी, जबरन मजदूरी, वैश्यावृति एवं अवैध खनन का पता लगाने व गुप्त सूत्र बनाने के लिये शाम बांगरण रोड़ चुंगी नम्बर 6 नजद रोक स्टॉर होटल पांवटा साहिब मौजूद थी ,तो समय करीब 1.00 बजे रात गुप्त सूत्र से सूचना मिली कि

बलविन्द्र सिंह उर्फ बल्ली पुत्र श्री गुरचरण सिंह निवासी गांव अकालगढ़, डाकघर शिवपुर, तहसील पांवटा साहिब,जिला सिरमौर, हि0प्र0 का रहने वाला है, जो काफी समय से चिट्टा / स्मैक बेचने का धंधा कर रहा है तथा आज भी चुंगी नम्बर 6 केनल रोड़ पर चिट्टा / स्मैक लेकर पैदल घूमकर चिट्टा / स्मेक बेचने का काम कर रहा है तथा उसका
हुलिया भी बताया जिसने अपने हाथ में एक गुलाबी रंग का कैरी बैग उठाया है जिसके अन्दर अर्चित तम्बाकू के पैकेट के अन्दर स्मेक/चिट्टा छिपाया है।
यदि इसी समय बलविन्द्र सिंह उर्फ बल्ली उपरोक्त की केनल रोड़ चुंगी नम्बर 6 के रिहायशी ईलाके में तलाश करके उसके कैरी बैग बरंग गुलाबी के अन्दर अर्चित तम्बाकू के पैकेट को चैक किया जाए तो इसके कब्जा से भारी मात्रा मे मादक पदार्थ चिट्टा / समैक बरामद हो सकती है। सूचना पुख्ता थी
इसलिये टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उपरोक्त बलविन्द्र उर्फ बल्ली को काबू किया गया जिसके कब्जा से तलाशी को दौरान कुल 11.82 ग्राम चिट्टा / स्मैक बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। इस सन्दर्भ में पुलिस थाना पाँवटा साहिब में ND& PS Act में अभियोग पंजीकृत करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसका
माननीय अदालत से पुलिस हिरासत रिमाँड प्राप्त किया जा रहा है ताकि पता लगाया जा सके कि यह उपरोक्त चिट्टा / स्मैक कहां से लाया था व किसे बेचने जा रहा था । इस अवैध धन्धे में संलिप्त सभी आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।











