भरत सिंह प्रभारी पुलिस चौकी सिंघपुरा मय मुलाजमान के ब्राये गश्त पर रवाना था तो मुखबर खास से सुचना मिली लतीफ उर्फ शेरा पुत्र फकिरिया निवासी गांव व डा0 भंगाणी तहसील पांवटा साहिब व उम्र 51 वर्ष व इसकी पत्नी कश्मीरो पत्नी लतीफ उर्फ शेरा निवासी गांव व डा0 भंगाणी तहसील पांवटा साहिब व उम्र 48 वर्ष अपने घर से नशीली टेबलेट व कैप्सूलो का बेचने का अवैध धंधा करते है । यदि इसी समय इनके घर तलाशी ली जाए तो भारी मात्रा में नशीली टैबलेट/कैप्सूल बरामद हो सकते है जिस पर यह मय मुलाजमान व स्वतंत्र गवाह के लतीफ उर्फ शेरा के घर भंगाणी पहुंचे ।
जहां पर लतीफ उर्फ शेरा व इसकी पत्नी कश्मीरो हाजिर मिले। उसके बाद गवाहो की मौजुदगी मे इनके घर की तलाशी अमल मे लाई गई । दौराने तलाशी घर के अंदर एक कमरे मे से नशीले टेबलेट व कैप्सूलो के डिब्बे व नकदी ब्रामद हुई । जिनकी गिनती की गई जो गिनने पर ब्रामदा नशीले डिब्बे के अंदर से कुल 2360 नशीले कैप्सूल व 1200 नशीली टेबलेट व नकदी 1,86,710 /- रुपये ब्रामद हुए । आरोपीगण लतीफ व उसकी पत्नी कश्मीरो के खिलाफ पुलिस थाना पुरुवाला मे मुकदमा दर्ज किया जा रहा है व उनसे पूछताछ जारी है। मामले की पुष्टि डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने की है