पावटा साहिब के बातामंडी में नेशनल हाईवे के ऊपर जमकर अवैध खनन और सैकड़ो पौधों को नष्ट किया जा रहा है माइनिंग विभाग, पुलिस और प्रशासन की संज्ञान में होते हुए भी कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बातापुल पर निजी भूमि पर खनन का कार्य चल रहा है जिसकी परमिशन एसडीएम पावटा साहिब द्वारा दी गई थी परंतु इस खनन की शर्तों को पूरा न कर पाने के कारण एसडीएम द्वारा इस परमिशन को कैंसिल कर दिया गया था परंतु पुलिस और खनन विभाग की मिलीभगत से यह खनन कार्य लगातार चल रहा है और खनन की परमिशन खत्म होने के बावजूद तथा शिकायत मिलने के बावजूद कोई कार्रवाई अभी तक ना हो सकी है
पुलिस प्रशासन खनन विभाग धृतराष्ट्र की तरह आंखें मूंद कर बैठा है जहां पर पुलिस का नाका रोजाना लगता है उसी के सामने अवैध खनन जोर-शोर से चल रहा है यही नहीं आसपास के लोगों के मकान और भूमि को कटाव का खतरा हो रहा है परंतु भ्रष्ट अधिकारियों को यह अवैध खनन भलाई का कार्य लग रहा है अधिकारियों को कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है