जिला सिरमौर के श्रीरेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के संगड़ाह उपमंडल के तहत माध्यमिक पाठशाला में एक मूक-बधिर मल्टीटास्क वर्कर से यौन उत्पीड़न में आरोपी कार्यवाहक मुख्याध्यापक व चौकीदार को कोर्ट ने चार दिन का पुलिस रिमांड दिया हैं। शर्मनाक बात ये है कि स्कूल के मुखिया व चौकीदार ने शिक्षा के मंदिर में ही घिनौने कृत्य को अंजाम दिया। वारदात को फरवरी के महीने में अंजाम दिया गया था। चूंकि पीड़िता न तो बोल पाती है न ही सुन पाती है लिहाजा बयान कलमबद्ध करने के लिए पुलिस एक्सपर्ट की मदद ले रही है, ताकि सांकेतिक भाषा का इस्तेमाल किया जा सके। पुलिस ने आरोपियों को शुक्रवार शाम को गिरफ्तार भी कर लिया है। शुक्रवार को हाईकोर्ट से आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिका रद्द हो गई।
इसी बीच पुलिस ने उपमंडल के एक माध्यमिक विद्यालय के कार्यवाहक मुख्याध्यापक गंगा राम शर्मा व चौकीदार दौलत राम को पूछताछ के लिए थाने में तलब किया था, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की गई। शनिवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायालय ने चार दिन के पुलिस डिमांड पर भेज दिया है। बताया जा रहा है कि पीड़िता गत वर्ष से स्कूल में मल्टी टास्क वर्कर के रूप में कार्यरत है। परिजनों ने इसकी शिकायत डीसी सिरमौर को सौंपी थी। इसके बाद पुलिस ने 24 फरवरी को आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया था। मगर आरोपियों ने अग्रिम जमानत के लिए उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। जमानत याचिका रद्द के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। उधर संगड़ाह के डीएसपी मुकेश डडवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें चार दिन का पुलिस रिमांड दिया गया है।