( जसवीर सिंह हंस ) शिमला के गेयटी थियेटर में जिम 13 मेनिया की ओर से बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता करवाई गई। इस अवसर पर फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता एवं फिटनेस आइकॉन ऑफ द ईयर साहिल खान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने इस दौरान प्रतियोगिता में विजेताओं प्रतिभागियों को ट्राफी और पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता के 75 से 80 किलोग्राम वर्ग में पांवटा साहिब के बद्रीनगर निवासी रूपेद्र सिंह उर्फ़ गोल्डी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर मिस्टर हिमाचल बने वही पांवटा साहिब के तारुवाला निवासी पुनीत धीमान को 60 से 65 किलोग्राम वर्ग में द्वितीय स्थान पर आने पर रजत पदक से सम्मानित किया गया । रूपेद्र सिंह उर्फ़ गोल्डी को मिस्टर हिमाचल कि ट्रोफी के साथ ही कई गिफ्ट भी इनाम के तोर पर प्राप्त हुए | रूपेद्र सिंह उर्फ़ गोल्डी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व अपने जिम ट्रेनर रोहित वत्स को दिया जिनकी वजह से उन्होंने ये सफलता हासिल की है | वही स्थानीय लोगो ने भी रूपेद्र सिंह उर्फ़ गोल्डी को ये सफलता हासिल करने पर तथा पांवटा साहिब का नाम प्रदेश में रोशन करने पर बधाई दी है |
प्रतियोगिता में मशहूर बाडी बिल्डर प्रीत कमल और सुनैना सेतिया के अलावा बॉडी फिटनेस के एक्सपर्ट संपदा नंद स्वान, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पवन कुमार ने निणार्यक की भूमिका में रहे। प्रतियोगिता में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से करीब 200 प्रतिभागी के साथ महिला बॉडी बिल्डरों ने भाग लिया। जूनियर और सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को स्टेट चैंपियन के खिताब से नवाजा गया। युवाओं को नशों की ओर जाने से बचाने के लिए यह आयोजन करवाया गया था ताकि युवाओं को बॉडी बिल्डिंग के जरिए नशे से दूर रहे और अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो ।