( जसवीर सिंह हंस ) कांग्रेसियों की कलह बाहर आ गई है। हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस के सह प्रभारी गुरु कीरत सिंह कोटली के आने पर कांग्रेसियों की सुस्ती टूटी तो वो पार्टी के अंदर अपने विरोधियों की हड्डियां तोड़ने पर उतारू हो गए | कांग्रेस के ये वो नेता हैं, जो पांवटा साहिब में जुटे थे भाजपा के खिलाफ जंग छेड़ने लेकिन एक-दूसरे को अपनी ताकत दिखाने के लिए आपस में ही भिड़ गए |
शक्ति प्रदर्शन का ये हंगामाखेज़ दौर हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस के सह प्रभारी के सामने चला. बड़े नेताओं ने बड़ी मुश्किल से कांग्रेसियों का झगड़ा सुलटाया. उन्हें मुद्दे की बात कहने का मौका तक नहीं मिला. कांग्रेस नेता अपने कार्यकर्ताओं को मोदी सरकार के खिलाफ संघर्ष के लिए तैयार करने में जुटे थे व कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने ही आए थे, लेकिन उससे पहले उन्हें गुटों में बंटे नेताओ से दो-चार होना पड़ा |कांग्रेस के नेता व पूर्व विधायक के पोते ने मंडल अध्यक्ष पर व पूर्व विधायक पर निशाना साधना शुरू कर दिया |
नेता जी आपा खोते हुए इतना भी बोल गये कि फोटो स्वागत के बेनर पर नहीं लगायी गयी | उन्होंने मंडल अध्यक्ष पर सही तरीके से काम न करने का भी आरोप लगा दिया | वही अन्य नेताओ के समर्थको ने उसी सिख नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि वो खुस किसी के काम नहीं करते व मंडल की बैठक तक में नहीं आते कई कांग्रेस के नेता व कारेकर्ता यह भी बोलते सुने गये की यह नेता जी तो लोगो की नमस्ते का भी जवाब नहीं देता व अपनी कार ने नीचे उतार कर बात नहीं करता उसको कारेकर्ता कैसे नेता मानेगे | अन्य नेताओ के समर्थको ने आरोप लगाया की यह नेता इस बार विधायक के चुनावो में भाजपा के साथ अंदरखाते मिले हुए थे |वही मिडिया कर्मियों को यह बोलकर बाहर भेजा जाने लगा की आप लोग बाहर चाय पी ले हम आपसी बातचीत कर लेते है