ठाकुर द्वारा के पत्रकार गगन लगोत्रा के साथ पंचायत के उप प्रधान ओर उसकी पत्नी द्वारा गाली गलौच करने और जान से मारने की धमकी देने पर इन्दौरा थानां में दिया दोनो के खिलाफ दिया शिकायत पत्र
आज कल राष्ट्र के चौथे सतम्भ माने जाने बाले पत्रकारो द्वारा सच्चाई लिखे जाने पर कुछ लोगो द्वारा जान से मारने की धमकिया देने के साथ साथ डराया धमकाया जा रहा है ।
ऐसा ही एक मामला खण्ड इन्दौरा के एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार से एक पंचायत के उप प्रधान ओर उसकी पत्नी जोकी उसी पंचायत में एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है दोनो ने एक खबर लगने के संबंध में पत्रकार के साथ गाली गलौच ,बदसूलकी करने और जान से मारने का मामला प्रकाश में आया है
इन दोनों पति पत्नी की पत्रकार के साथ की गई बदसूलकी की शिकायत रॉयल प्रेस क्लब ( रजि ) इन्दौरा द्वारा थानां इन्दौरा में लिखित रूप में दी है । जिसमे रॉयल प्रेस क्लब इन्दौरा के प्रधान मोहिंदर सिंह राणा ने बताया के उनके क्लब के संजुक्त सचिब जोकी एक दैनिक समाचार के पत्रकार है के साथ एक बी पी एल सर्वे की लगी खबर को लेकर इन दोनों द्वारा अभद्र बहभार कीया है
बाक्य यह था के कुछ दिन पहले ठाकुरद्वारा पंचायत 100 से ऊपर लोग जिनमे उस पंचायत की मौजूदा प्रधान ओर चार वार्ड सदस्य और पूर्व प्रधान भी शामिल थे । पंचायत में बी पी एल का सर्वे कानून के दायरे में न रखकर सर्वे टीम के खिलाफ लिखत रूप में शिकायत एस डी एम इन्दौरा ओर वी डी ओ इन्दौरा को दी गई के सर्वे में तैनात कर्मचारियो ने मिली भगत से अपने चहेतो को सूची में जगह दी है और गरीबो को बाहर का रास्ता दिखा दिया के इन पर कारबाई हो और सर्वे फिर से हो ।
इस सब बाक्य की कबरेज सभी दैनिक समाचार पत्रों में छपी । जोकी खबर पूरे सही तथ्यों को सही लेकर छापी गई । खबर छपने के कुछ दिन बाद उक्त उप प्रधान की पत्नी जोकी पंचयात की बनाई सर्वे टीम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता होने के चलते शामिल थी पत्रकार की दुकान पर आ गई और गाली गलोच करने और उत्तर आई और पत्रकार के साथ अभद्र बाते करने पर हॉबी हो गई और कहने लगी के आपने मेरे ओर मेरे पति के खिलाफ खबर लगाई है ।
और अपने पति का नाम लेकर जान से मारने की धमकी देने लगी जबकि हमारे पत्रकार ने यह कहा के यदि आप खबर को ग़लत समझते हो तो आप कोर्ट में हमारे खिलाफ दावा पेश कर दो । बही दिनांक 8 मई को देर शाम 8 बजे जब पत्रकार दुकांन बन्द करके अपने घर जा रहा था तो उक्त उपप्रधन ने हमारे पत्रकार को सामने देख भरे बाजार में उसका रास्ता रोक कर गंदी गाली गलौच करने लगा और कहने लगा के इसने हमारे खिलाफ खबर लगाई है और इसको देखते है के यह कितने दिन तक हमारे हाथों से बचता है और जान से मारने की धमकियां देने लगा ।
प्रेस क्लब के प्रधान ने कहा के सचाई लिखने बाले पत्रकार को डराया जा रहा है जिसकी प्रेस क्लब निंदा करता है और जो रॉयल प्रेश क्लब कभी सहन नही करेगा । इस सारे प्रकरण की शिकायत लिखत रूप में थानां इन्दौरा को दे दी गई है और दोनो पति पत्नी पर सख्त कारबाई करने की अपील की गई है ।
बही थानां इन्दौरा के प्रभारी संदीप पठानिया ने बताया के रॉयल प्रेस क्लब द्वारा उनके ठाकुरद्वारा के पत्रकार के साथ ठाकुरद्वारा के ही उप प्रधान राम कुमार और उसकी पत्नी द्वारा भरे बाजार में ओर उसकी दुकान पर आकर गाली गलौच करने के संबंध में शिकायत पत्र आया है उप प्रधान को थानां बुलाया जा रहा है अगर मामला सही पाया गया तो संबंधित उप प्रधान ओर उसकी पत्नी के खिलाफ बनती कानूनी कारबाई अमल में लाई जाएगी