Khabron wala
ज्वालामुखी के मझीण थाना के अंतर्गत खाना बनाते समय कुकर फटने से घायल हुए एक युवक ने डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में उपचार के दौरान दम ताेड़ दिया। मृतक की पहचान ओमी सिंह (25) निवासी उधमपुर जम्मू-कश्मीर के रूप में की गई है। थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि ओमी सिंह कुछ लोगों के साथ कत्था फैक्टरी में काम कर रहा था।
19 अगस्त को जब वह अपने साथियों के लिए खाना बना रहा था ताे उस दाैरान कुकर की सीटी में कुछ फंस गया। इसके बाद उसने उसे खोलने का प्रयास किया तो कुकर फट गया, जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हाे गया। गंभीर हालत के चलते उसे स्थानीय अस्पताल से रैफर कर डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा लाया गया, जहां उपचार के दौरान आज उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को साैंप दिया है।