पावटा साहिब : हॉस्पिटल में महिला की मौत पर डॉक्टर के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग व पुलिस ने कसा शिकंजा

(जसवीर सिंह हंस) पावटा साहिब के निजी प्रियांशी हॉस्पिटल में एक महिला की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने भी डॉक्टर के शिकंजा कसना शुरू कर दिया है | जिले के सी एम् ओ के आदेशो के बाद हेल्थ ऑफिसर ने हॉस्पिटल व डॉक्टर के खिलाफ जाँच शुरू कर दी है | हॉस्पिटल का रिकॉर्ड कब्जे में ले लिया गया है व डॉक्टर के सभी दस्तावेज भी खंगाले जा रहे है तथा विदेश से प्राप्त की गयी डिग्री की भी जाँच भी की जा रही है |

वही  पुलिस  ने आरोपी डॉक्टर अरुण ठाकुर  से कड़ी  पूछताछ शुरू कर दी है | तथा हॉस्पिटल के स्टाफ नसों आदि से भी कड़ी पूछताछ की जा रही है | वही जाँच अधिकारी ने हॉस्पिटल में जाकर जाँच की तथा सम्बंधित दस्तावेज जप्त कर लिए है | पुलिस की इस कारेवाही के बाद हॉस्पिटल व डॉक्टर के खिलाफ क़ानूनी शिकंजा कसना शुरू हो गया है  |

गोरतलब है कि 5 फरवरी की देर शाम देवीनगर के  निजी प्रियांशी  हॉस्पिटल में एक महिला की मौत बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया महिला की मौत के बाद तथा हॉस्पिटल के बाहर जमकर नारेबाजी की मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह जाम खुलवाया तथा लोगों को समझाया | वही मृतक महिला के परिजन बाजार के बीच से जुलुस निकालते हुए पुलिस स्टेशन तक पहुचे थे |

परिजनों का आरोप है कि महिला की मौत के बाद भी महिला को अस्पताल में भर्ती रखा गया तथा परिजनों को गुमराह किया गया मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला उज्जवल कौर उम्र 60 वर्ष   नवादा   की रहने वाली थी तथा गत शाम उसके परिजन शुगर हाई होने पर उसको हॉस्पिटल लेकर आए थे |

मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में ले लिया था  तथा पुलिस ने नाहन मेडिकल कॉलेज में  फोरेंसिक एक्सपर्ट द्वारा मृतका  का  पोस्टमार्टम करवाया था व विसरा जाँच के लिए जुन्गा लेब में भेज दिय गया था  व पूरी  रिपोर्ट आने के  बाद ही महिला की मौत के कारणों की पता चल पाएगा वहीं जाँच अधिकारी  सेवा सिंह ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है आरोपी डॉक्टर अरुण ठाकुर  के खिलाफ  इलाज में लापरवाही बरतने का व लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर लिया है |आई पी सी की धारा 304 A सहित अन्य धाराओ  के तहत मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी थी  |वहीं इस मामले के जाच अधिकारी  एस आई सेवा सिंह ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!