(नीना गौतम ) आनी के दलाश में सरकार द्वारा पॉलिटेक्निकसंस्थान खोले जाने की अधिसूचना के बाद, स्थानीय लोगों द्वारा इसके लिए देओकोफर स्थान की वन भूमि को चयनित किया गया है, जिसकी फॉरेस्ट क्लियरेन्स व भूमि चयन संबंधी अन्य औपचारिकताएं फिलहाल अधर में लटकी हैं।
मगर पॉलिटेक्निक संस्थान के लिए आवश्यक 25 बीघा भूमि मलकियत भूमि को दान करने के लिए कठोआ के लोगों ने अपनी स्वेच्छा जाहिर की है। क्षेत्र के दीवान चंद, ज्ञानचंद, त्रिलोक चंद, आसाराम, रणवीर, लाल सिंह, जगदीप चंद, ओमप्रकाश, अजित कुमार, रूपेश कुमार तथा सतपाल ने इस बारे में एक लिखित सहमति पत्र एसडीएम आनी को सौंपा है।
उन्होंने सहमति पत्र में लिखा है कि वे दलाश में खुलने वाले पॉलिटेक्निक संस्थान के लिए अपनी मलकियत भूमि को दान करने के लिए राजी है। उनका कहना है कि विधायक महोदय व स्थानीय नेता यदि इस बात में सहमत है, तो वे पॉलिटेक्निक संस्थान के लिए आवश्यक 25 बीघा भूमि को दान करने के लिए अपने शपथ पत्र सौंपेंगे। ग्रामीणों का मानना है कि भूमि का चयन होने से पॉलिटेक्निक संस्थान खोलने की आगामी प्रक्रिया जल्द सिरे चढ़ेगी।