पांवटा साहिब में प्राइवेट स्कूल एजुकेशन डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा सोमबार को पहली स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया था जिसका समापन मंगबार को किया गया । ,इस स्पोर्ट्स मीट के समापन समाराहो के मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अनिल सैनी रहे। इस दौरान उन्होंने प्राइवेट स्कूल एजुकेशन द्वारा भव्य आयोजन करवाने के लीय सोसाइटी को बधाई दी। इस दौरान उन्होंने कहा की सोसाइटी द्वारा यह अच्छी पहल है इससे सभी स्कूल के छात्र आपस में खेल भावना से खेलो को खेल कर अपने आपको नशे से दूर रख सकते है।
इस स्पोर्ट्स मीट पर लगभग दस स्कूलों के छात्रों द्वारा भाग लिया गया। इस अवसर पर पांवटा प्राइवेट स्कूल एजुकेशन डेवलपमेंट सोसाइटी की अध्यक्ष शिवानी पांडे ने बताया की इस मीट में 14 वर्ष से कम आयु के छात्रों ने भाग लिया और सभी स्कूलों के छात्रों के बीच भागीदारी को प्रोत्साहित करने, रचनात्मकता को बढ़ावा देने और सौहार्द्र का निर्माण करने के लिए गेम डिज़ाइन किए गए, जो एसोसिएशन का हिस्सा हैं। इस दौरान उन्होंने बताया इस मीट में वाद-विवाद प्रतियोगिता ,समूह गान प्रतियोगिता ,खेल.,खो – खो.,शतरंज ,बैडमिंटन ,कबडडी ,वॉलीबाल आदि प्रतियोगिता करवाई गई ।इस दौरान खेली गई प्रतियोगिता शतरंज के लड़कों में प्रथम स्थान एरुडाइट वर्ल्ड स्कूल ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान डिवाइन विज्डम स्कूल ने प्राप्त किया। लड़कियों में. पहला स्थान और दूसरा स्थान एरुडाइट वर्ल्ड स्कूल विजेता रहा
बैडमिंटन लड़कियाँ प्रथम स्थान दून वैली स्कूल ,दूसरा स्थान एरुडाइट वर्ल्ड स्कूल।बैडमिंटन लड़के ,प्रथम स्थान दून वैली स्कूल ,दूसरा स्थान बिबिजीत कौर स्कूल ने प्राप्त किया । वॉलीबॉल लड़कियाँ ,प्रथम स्थान दून वैली स्कूल दूसरा स्थान बिबिजीत कौर स्कूल ने प्राप्त किया। वॉलीबॉल लड़के प्रथम स्थान बिबिजीत कौर स्कूल,द्वितीय स्थान दून वैली स्कूल ने हासिल किया। खो-खो लड़के प्रथम स्थान एरुडाइट वर्ल्ड स्कूल ,द्वितीय स्थान दून वैली स्कूल ने प्राप्त किया। कबडडी लड़के प्रथम स्थान दून वैली स्कूल ,द्वितीय स्थान शंकराचार्य शिशु विद्या निकेतन स्कूल ने प्राप्त किया। कब्बडी लड़कियाँ प्रथम स्थान डिवाइन विज्डम स्कूल ,द्वितीय स्थान दून वैली स्कूल ने प्राप्त किया। इस अवसर पर पांवटा साहिब प्राइवेट स्कूल एजुकेशन डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष प्रत्येक स्कूल की भागीदारी के लिए धन्यवाद किया। इस दौरान इस मीट में गौरी पांडे, . रजत चौहान, नीरज गोयल, रणबीर शर्मा, शेखवत अली, प्रताप शर्मा,. नरेंद्र कौशल रचित चौधरी, पदम सिंह, आमिर, राजिंदर प्रकाश और सभी स्कूलों के शारीरिक प्रशिक्षक उपस्थित थे।