पांवटा साहिब के कोर्ट परिसर में अवैध तरीके से बनाए जा रहे चैंबर्स को लेकर एसडीएम पांवटा साहिब को शिकायत सौंपी गई है। जिसमें बिना किसी परमिशन के बनाए जा रहे चैंबर्स को तुरंत हटाने की मांग रखी गई है।
पांवटा साहिब एसडीएम गुंजित चीमा को शिकायत सौंपते हुए निखिल गुप्ता व अन्य ने बताया कि उनके चैंबर भी कोर्ट परिसर में है । बीते दो रोज में अचानक उनकी छत पर एक चैंबर बना दिया गया । उनकी छत पर बनाए गए चैंबर की वजह से उनकी छत को नुकसान पहुंचा है । इतना ही नहीं ऊपर बनाई गई अवैध चैंबर्स के बारे में जब पूछा गया तो किसी तरह के कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवाए गए हैं । यानी कोर्ट परिसर में ही अवैध तरीके से चैंबर निर्माण किए जा रहे हैं।
उन्होंने एसडीएम पांवटा साहिब को शिकायत शिकायत में कहा की जल्द से जल्द ऐसे सभी चेंबर्स को रिमूव किया जाए जो बिना परमिशन के बनाए गए हैं। वही इस बारे म एसडीएम गुंजित चीमा ने बताया कि शिकायत मिली है जिस पर जांच कर तुरंत करवाई करने के निर्देश दिए जा रहे हैं।