आज पुलिस लाईन नाहन में “पुलिस स्मृति दिवस” के उपलक्ष में शहीद हुए पुलिस जवानों के सम्मान में स्मृति परेड़ का आयोजन किया गया तथा इस दौरान अजय कृष्ण शर्मा, पुलिस अधीक्षक, जिला सिरमौर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबिता राणा ने जिला सिरमौर ने पुलिस जवानों सहित शहीद हुए पुलिस जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।पुलिस स्मृति दिवस के उपलक्ष में दिनांक 21.10.2020 से दिनांक 27.10.2020 तक पूरे सप्ताह को “पुलिस कल्याण सप्ताह” के रूप में मनाया जा रहा हैं। जिसके अन्तर्गत पुलिस जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए विभिन्न खेल-कूद, वाद-विवाद प्रतियोगिताओं तथा अन्य कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा हैं।
आज का दिन “पुलिस झंड़ा दिवस” के रूप में भी मनाया जा रहा हैं। सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि 21 अक्टूबर का दिन शहीद हुए पुलिस जवानों के सम्मान में पुलिस स्मृति दिवस के रुप में मनाया जाता है उन्होंने कहा कि सिरमौर पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह सक्षम है तथा बेहतरीन काम कर रही है