13 जून दिन सोमवार को पांवटा साहिब में पूर्णतया शट डाउन रहेगा शट डाउन आपातकालीन मेंटेनेंस वर्क के चलते 132/33kv बद्री नगर और गोंदपुर मे मेंटेनेंस के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
इस बारे में जानकारी देते हुए विद्युत बोर्ड उपमंडल पांवटा साहिब के अधिशासी अभियंता मुकेश सिंह ने बताया कि शटडाउन के चलते पांवटा साहिब, बद्रीपुर, तारूवाला, देवीनगर, भूपपुर, केदारपुर, रैनबेक्सी चौक, कुंजा मंतरालियां, शमशेरपुर, गंगुवाला, बतामंडी, बहराल, जामनिवाला, सूरजपुर, बायाकुआं, गोंदपुर, निहालगढ़, अमरकोट, पांवटा साहिब मैन बाजार में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी क्योंकि HT ओर LT लाइन पर काम किया जाएगा। सभी क्षेत्रों में भी पूरी तरह से बिजली बाधित रहेगी। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है ।












