पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाईवे पर एक कार के गहरी खाई में गिरने से एक संत की मौत हो गई है। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर उपचार चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाईवे 707 पर सतौन के नजदीक हैवणा मंदिर के पास देर रात को हरियाणा नंबर की एक गाड़ी गहरी खाई में गिर गई। गाड़ी के खाई में गिरने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए तथा दोनों घायलों को गहरी खाई से बाहर निकाला तथा 108 एंबुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों ने संत (साधु) को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे का उपचार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि संत सहित दोनों ही व्यक्ति हरियाणा के निवासी है तथा देर रात को पांवटा साहिब से शिलाई की तरफ जा रहे थे व रास्ते में हादसा हो गया। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
उधर पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि हैवणा मंदिर के पास एक कार के गहरी खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।