जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल के तहत एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पूरूवाला पुलिस थाने की राजबन पुलिस चौकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी को सूचना मिली थी कि एक अज्ञात व्यक्ति ने नाडी के जंगलो मे खैर के पेड़ से फंदा लगा रखा है। मृतक से बदबु आ रही है, जिसके बाद पुलिस चौकी राजबन से पुलिस टीम मौका पर पहुंची।
पुलिस को मौके पर लटके हुए अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली, जिसकी उम्र 30-35 साल के आस पास है। शव बदबुदार, सैमी डिक्मपोजड हालत में हाथ व गर्दन पर फंदे के निशान पाए गए। मौका पर मौजूद लोगों से पूछताश की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया। उधर पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने जंगल में व्यक्ति द्वारा फंदा लगाए जाने की पुष्टि की है।