पांवटा साहिब सिरमौर एसपी ऑफिस में कार्यरत पुलिस कॉन्स्टेबल विक्रम जीत सिंह ने धर्मशाला में पुलिस स्पोर्ट्स मीट के दौरान गेस्ट पोसिंग कर अपनी बॉडीबिल्डिंग का दमखम दिखाया। पांवटा के रहने वाले कॉन्स्टेबल विक्रमजीत सिंह बॉडी बिल्डिंग पावर लिफिटिंग में सिरमौर जिले के लिय कई बार मैडल ला चुके है। जिसके चलते धर्मशला में सपन्न हुई पुलिस स्पोर्ट्स मीट के दौरान डीजीपी हिमाचल व अन्य अधिकरियों के सामने उन्होने गेस्ट पोसिंग कर वाहवाही लूटी। जिसके चलते सिरमौर जिला का नाम एक बार फिर रोशन हुआ है। इस दौरान अधिकारियों ने भी उनके इस हुनर की तारीफ कर उनका होंसला बढ़ाया।
बता दे कि विक्रमजीत बॉडी बिलिडिंग व पावर लिफिटिंग प्रतियोगिता में सिरमौर जिले के लीय राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर कई मैडल ला चुके है। इस दौरान उन्होंने बताया कि वह शेपअप फिटनेस जिम में पिछले लंबे समय से कड़ी मेहनत कर रहे है । इसके बाद उनको यह सफलता मिली है। पुलिस में नौकरी करते हुए ऐसा कठिन परिश्रम करना काफी कठिन होता है परंतु विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की ने इसको कर दिखाया है। उन्होंने बताया कि इस से पहले भी कई प्रतियोगिता में वो सिरमौर व पांवटा के लीय पदक ला चुके है जिसमे नेशनल लेवल के भी पुरस्कार शामिल है। इस दौरान सिरमौर जिला के पुलिस अधिकारियों ने पुलिस कांस्टेबल विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा की आगे भी वो जिले के लिय पुरस्कार लाकर पांवटा व सिरमौर पुलिस का नाम रोशन करते रहे।