पावटा साहिब शिलाई व नाहन के इतने मामलों सहित सिरमौर में 34 कोरोना पॉजिटिव मामले आये सामने

सिरमौर जिले में आज 34 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं

4 केस यशवंत विहार कॉलोनी नाहन से हैं

दो केस जोहड़ो पोंटा साहिब से हैं

दो केस हरीपुर मोहल्ला नहान से हैं

एक केस सीएच सराह से है

एक अन्य केस सराह से है

एक केस नव विहार कॉलोनी पौंटा साहिब से है

एक केस तारूवाला से है

एक केस बरोटीवाला रामपुर घाट से है

एक केस केदारपुर से हैं

एक केस पडदुनी से हैं

एक केस बातामंडी से है

एक केस आदर्श कॉलोनी से है

एक केस माजरी से हैं

एक केस शांति कॉलोनी पांवटा साहिब से है

एक केस सूर्या कॉलोनी से है

एक केस निहालगढ़ से हैं

एक केस अंबोया से है

दो केस शिलाई से है

एक केस किशनपुरा से है

एक केस YSPGMC नहान से है

एक केस मोगिनंद से है

एक केस देवी नगर से हैं

एक केस कोलर से हैं

एक केस नघेता से है

दो केस मोगिनंद से हैं

एक केस कालाआम के गांव से है

एक केस हरीपुर मोहल्ला से हैं

 

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!