जिला सिरमौर मुख्यालय नाहन, पांवटा साहिब, सराहां, संगडाह व शिलाई में नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले कांग्रेस, भाजपा व राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के प्रत्याशियों ने अपने अपने वोटरों के साथ प्रदर्शन किया।
नाहन में नामांकन से पहले भाजपा विधायक एवम प्रत्याशी डॉ राजीव बिंदल ने हिंदू आश्रम से हजारों समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन शुरू किया। जो कि नया बाजार होते हुए लाइब्रेरी चौक तक तथा वहां से वापिस हिंदू आश्रम पहुंचा। वही कांग्रेस प्रत्याशी अजय सोलंकी ने अपना शक्ति प्रदर्शन पायल रिसोर्ट से शुरू किया। जो कि गुन्नू घाट होते हुए बड़ा चौक छोटा चौक होते हुए बस स्टैंड से बाल्मीकि बस्ती मोहल्ला गोविंदगढ़ होते हुए दिल्ली माल रोड से वापस पायल होटल पहुंचा। पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के सराहां में भी कांग्रेस, आरडीपी व भाजपा ने अपने-अपने प्रत्याशियों के साथ प्रदर्शन किए। कांग्रेस की प्रत्याशी दयाल प्यारी कश्यप की रैली टिक्कर गांव से शुरू होकर सराहां बाज़ार होते हुए बस स्टैंड में समापत हुए। जबकि भाजपा ने अपनी रैली बाईपास से शुरू कर सराहा कुश्ती स्टेडियम में जनसभा की। राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के प्रत्याशी सुशील कुमार भृगु ने सराहां बाजार में अपनी रैली निकाली। पांवटा साहिब में नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले ऊर्जा मंत्री एवं विधायक सुखराम चौधरी, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मनीष ठाकुर तथा निर्दलीय अनिंदर सिंह नॉटी ने भी रैलियां निकाली। इसके अतिरिक्त जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी एवं विधायक हर्षवर्धन चौहान ने हजारों समर्थकों के साथ शिलाई बाजार में रैली निकालकर अपना शक्ति प्रदर्शन किया। वही श्रीरेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवम प्रत्याशी विनय कुमार ने भी रैली निकालकर प्रदर्शन किया।