आज की शाम मशहूर पंजाबी गायक सुनंदा शर्मा के नाम रही व उन्होंने शहर के लोगो को नाचने पर मजबूर कर दिया लोग अपनी सीटे छोड़कर नाचने लग गये सुनंदा शर्मा वो ही गायक ही जिनका हाल ही में पंजाबी गाना “ बुलेट ता रखी है पटाके पौन नु “ मशहूर हुआ था व करोड़ो लोगो अब तक इस गाने को देख चुके है | वहीं बता दें कि सुनंदा शर्मा लाइव प्रोग्राम करने के लिए करीब 3.50 लाख रूपये से अधिक पैसे लेती हैं ।
स्टार कलाकारों के रेट को लेकर पहले भी विवाद हुआ था जिसके बाद एसडीएम पांवटा एचएस राणा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर निविदिताएं मांगी। जिनमें तीन निवीदिताएं मिली थी। इन निविदिताओं को सभी पार्षदों के समक्ष खोला गया, जिसमें दिशा इंटरप्राइजिज को कार्यक्रम प्रस्तुति की कमान सौंपी गई थी |
गुरू की नगरी पांवटा साहिब में होली मोहल्ला मेले के अवसर दूसरी सांस्कृतिक संध्या में डीसी बीसी बडालिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर एसडीएम व नप अध्यक्षा ने बीसी बडालिया को टोपी व शाॅल पहना कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर डीएसपी प्रमोद चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णा धीमान, उपाध्यक्ष नवीन शर्मा, पार्षद धनवीर कपूर, हरविंद्र कौर, सीमा देवी, अनिता, राजेंद्र सिंह मान, पवन जस्सल, सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।