पांवटा साहिब के नवादा क्षेत्र में गोवंश के अवशेष मिले हैं । इसके बाद हिंदू संगठनों में आक्रोश पैदा हो गया है स्थिति को देखते हुए एसपी सिरमौर खुद मौके पर पहुंचे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के नवादा क्षेत्र में 10 से 15 गोवंश अवशेष बताए जा रहे हैं हालांकि अभी जांच का विषय है कि यह अवशेष कहां से लाकर यहां पर डंप किए गए हैं। लेकिन एस पी सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने कहा कि हमारे पुलिस टीम व अन्य लोगों ने प्राथमिक जांच के दौरान पाया है कि गोवंश उत्तराखंड क्षेत्र की ओर से आए हैं। उधर मौके पर कई हिंदू संगठन भी मौके पर पहुंचे हैं। उन्होंने हिमाचल प्रदेश वह उत्तराखंड सरकारों को तुरंत कार्रवाई करने का आह्वान किया है। वहीं इन गोवंश के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं जिसके कारण पांवटा साहिब में स्थिति और अधिक गंभीर बन रही है।
वहीं दूसरी और पांवटा साहिब के बाईपास पर हिंदू संगठनों के चक्का जाम किया है। वही आपको बता दे की जिस क्षेत्र में यह है गोवंश पाए गए हैं यह बता पाना मुश्किल है कि यह हिमाचल प्रदेश में गोवंश पर अत्याचार किया गया है या उत्तराखंड में फिलहाल लोगों के आक्रोश को देखते हुए दोनों और से ही जांच प्रारंभ की जा सकती है।
वहीं कहीं बुद्धिजीवियों ने कहा कि ईद के मौके पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए है कृत्य हुआ हो सकता है हिंदू सगठनों को संयम से काम लेना चाहिए और कानून की कार्रवाई पर विश्वास रखना चाहिए।
वही मौके पर एसपी सिरमौर मौके पर पहुंचे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वयं जांच और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दे चुके हैं। उन्होंने बताया कि अवशेष उत्तराखंड सीमा में पाए गए हैं । प्राथमिक जांच में हिमाचल प्रदेश में गोवंश की हत्या नहीं हुई है लेकिन फिर भी वह इस पूरे मामले की गहनता से जांच करेंगे और जो भी आरोपी होंगे उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर थाना प्रभारी पुरूवाला राजेश पाॅल भी मौके पर पहुंचे हैं।वही प्रशासन की और से तहसीलदार ऋषभ शर्मा मौके पर है